‘गंगा धारा विचारों का अविरल प्रवाह’ व्याख्यान माला कल से दून विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Spread the love

देहरादून।देवभूमि विकास संस्थान द्वारा पहली बार आयोजित हो रही ‘गंग धारा: विचारों का अविरल प्रवाह’ व्याख्यान माला का शुभारंभ 21 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दून विश्वविद्यालय के डॉक्टर नित्यानंद ऑडिटोरियम से करेंगे।

देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह व्याख्यान माला एक गंभीर कोशिश है समाज की समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में विशेषज्ञों के विचारों को जानने का, विचारों की यह श्रृंखला सतत और अविरल रूप से जारी रहेगी। इस बार इसका आयोजन दून विश्वविद्यालय में किया जा रहा है, जिसमें शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षाविद् और विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे. इसके माध्यम से हमारी कोशिश है कि विचारशील समाज के विचारों के आधार पर समाज की पीड़ा और समस्याओं के निराकरण की दिशा में स्थायी हल हेतु आगे बढ़ना। क्योंकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन बुद्धिजीवी और वैज्ञानिकों के सहयोग से ही संभव है और यह व्याख्यान माला एक ऐसी ही एक कोशिश है क्योंकि हमारी ज्ञान परंपरा सदियों से चली आ रही है ज्ञान के इस प्रवाह को जारी रखने की दिशा में यह एक छोटा सा प्रयास है।

व्याख्यान माला के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, आचार्य और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ‘भारतीय संस्कृति के चिरंतन प्रवाह’ विषय से करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता विधानसभा सदस्य श्री विनोद चमोली करेंगे. दूसरे दिन 22 दिसंबर को पहला सत्र ‘भारतीय विचार साधना’ विषय के मुख्य वक्ता दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर जेएमएस राणा होंगे, इस सत्र की अध्यक्षता गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रोफेसर मनमोहन चौहान करेंगे।

दूसरा सत्र, ‘हिमालय क्षेत्र की धारणीय विकास’ के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर एसपी सिंह और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के पूर्व महानिदेशक डॉ अरुण रावत मुख्य वक्ता होंगे, इस सत्र की अध्यक्षता श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर पी पी ध्यानी करेंगे. तीसरा सत्र, ‘पलायन- समस्या से समाधान की ओर’ है, इस सत्र के मुख्य वक्ता उत्तराखंड पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष से डॉक्टर एसएस नेगी और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं दून विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर आरपी ममगाई होंगे।

इस सत्र की अध्यक्षता उत्तराखंड विधानसभा सदस्य श्री मुन्ना सिंह चौहान करेंगे. समापन सत्र ‘संस्कृति, प्रकृति और प्रगति’ विषय पर राज्यपाल ले0 जनरल श्री गुरुमीत सिंह (रि0) और केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहमद खान का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भ्रष्ट मंत्री प्रेमचंद से पुरस्कार वापस ले संस्था : रघुनाथ सिंह नेगी

Spread the love # मंत्री को सम्मान देना काबिल युवाओं के साथ धोखा। # भारत गौरव पुरस्कार दिया गया है उक्त मंत्री को। #स्पीकर रहते हुए खेला कर बांटी थी नियम विरुद्ध नौकरियां #बर्खास्त कर्मचारी खा रहे दर- दर की ठोकरें। #मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगा मोर्चा। विकासनगर । […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279