देहरादून ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना और उपवास किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शाह की अपमानजनक टिप्पणी और भाजपा व आरएसएस की संविधान के प्रति कृतघ्नता साफ झलकती है।
उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह सार्वजनिक माफी मांगें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भाजपा, आरएसएस, व मोदी सरकार की मानसिकता को उजागर करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जसविंदर सिंह गोगी, जगदीश धीमान, सुनीता प्रकाश, संदीप चमोली, अरुण वाल्मीकि, पूनम कंडारी, व कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर संविधान और बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।