टिहरी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो और एसआईवी प्रतियोगिता के तीसरे दिन टिहरी झील में देश-विदेश के पैराग्लाइडिंग पायलटों ने हवा में रोमांचक करतब दिखाकर पर्यटकों का मन मोह लिया। पैराग्लाइडिंग मंत्रा के निदेशक तानाजी टाकवे ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित हो रही है, जिसमें से दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
एसआईवी प्रतियोगिता में 60 और एक्रो प्रतियोगिता में 40 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने हिस्सा लिया। अब तक 225 पर्यटक मुफ्त पैराग्लाइडिंग का रोमांच उठा चुके हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल पर्यटकों को रोमांचित करना है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि टिहरी झील में एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छह स्काई डाइवर्स बुलाए गए हैं। ये डाइवर्स पैराशूट और पैरामोटर से स्काई डाइविंग कर पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का समापन रविवार, 22 दिसंबर को होगा। विजेताओं को कुल 14.50 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के निर्देशानुसार पर्यटकों के लिए मुफ्त पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के विशेष कार्य अधिकारी मनोज जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली विजेंद्र पांडे, पौड़ी के खुशाल सिंह नेगी, लता बिष्ट, सीमा नौटियाल, बलवंत सिंह कपकोटि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।