देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कनक चौक में 188.07 करोड़ की कुल 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 111.22 करोड़ की लागत के 36 लोकर्पण कार्य और 76.85 करोड़ के 38 शिलान्यास कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून में चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण और लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बाल-भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के तहत 3 रेस्क्यू एवं पुनर्वास वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और नगर विकास सहित कई क्षेत्रों में जनता को लाभ होगा। उन्होंने देहरादून को वायु प्रदूषण मुक्त और आदर्श शहर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी बल दिया। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट टॉयलेट्स, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट और अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना जैसे कार्य भी शहर के विकास में सहायक होंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजानदास, श्रीमती सविता कपूर, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।