नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर पौड़ी में विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान नगर निकाय चुनाव-2024 की पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। नामांकन पत्र 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को होगी। नामांकन पत्रों की वापसी 2 जनवरी को की जा सकेगी, जबकि 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी 2025 को और मतगणना 25 जनवरी 2025 को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और घड़ियां लगाई जाएं। चुनाव खर्च का सही परीक्षण कर समय पर आयोग को रिपोर्ट दी जाए। मतदान टोलियों की व्यवस्था और महिला मतदान कर्मियों की नियुक्ति में विशेष ध्यान देने को कहा गया।
आदर्श आचार संहिता के तहत सरकारी भवनों और कार्यालयों में किसी भी पार्टी के पोस्टर या बैनर लगाने पर रोक के निर्देश दिए गए। तहसीलदारों और निकाय अधिकारियों को बैरिकेडिंग की तैयारी समय पर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, चौबट्टाखाल अनिल चन्याल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का समापन नोडल अधिकारी दीपक रावत द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ हुआ।