चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 27 से 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी, 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की वापसी 2 जनवरी को और प्रतीक चिन्ह आवंटन 3 जनवरी को किया जाएगा। मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 जनवरी 2025 को होगी।
जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त निर्देश दिए। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ आचार संहिता की प्रतिलिपि और घोषणा पत्र उपलब्ध कराने की बात कही गई। प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी और निर्धारित प्रारूप में चुनावी व्यय का विवरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
मास्टर ट्रेनर्स एपी डिमरी और मनोज तिवारी ने अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, जांच, वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतपत्र तैयार करने, डाक मतपत्र की प्रक्रिया और निर्वाचन की पूरी प्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र में एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम चंद्र शेखर वशिष्ठ, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, तहसीलदार राकेश देवली और सुधा डोभाल समेत निकाय क्षेत्रों के सभी नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।