देहरादून।रायपुर में देवर-भाभी सहित दो तस्कर गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने अधोईवाला क्षेत्र से 22.32 ग्राम अवैध स्मैक और 10,000 रुपये की नकदी के साथ देवर-भाभी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त मोनी साहनी और अमित साहनी स्मैक को छोटे-छोटे हिस्सों में बेचकर ऊंचे दामों पर नशे के आदि व्यक्तियों को सप्लाई करते थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अधोईवाला रोड पर मित्तल स्टील के पास एक परिवार स्मैक बेचने के काम में लिप्त है। इस आधार पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मद्रासी कॉलोनी के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदते थे। स्मैक को छोटे-छोटे हिस्सों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश करते थे।
वहीं दूसरी ओर सहसपुर पुलिस ने रेडापुर छरबा क्षेत्र से शाहरुख नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 14.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह विकासनगर क्षेत्र से स्मैक खरीदकर लाता था।
दोनों मामलों में पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। साथ ही अन्य तस्करों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।