देहरादून।आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (युवा मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन थपलियाल ने युवाओं को नए भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को लेकर प्रेरित करते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि युवा सम्पूर्ण विश्व की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज से जुड़े सभी वर्गों को उनके सपनों और नई योजनाओं का सम्मान करना चाहिए।
सचिन थपलियाल ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को याद करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जागने, उठने और तब तक न रुकने की प्रेरणा दी, जब तक कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त न कर लें। विवेकानंद जी ने युवाओं से कहा था कि जब देश में अत्याचार और पाप बढ़ने लगे, तो युवाओं को आगे आकर इन समस्याओं का सामना करना चाहिए।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य के युवाओं से अपील की कि राज्य को पिछले 25 वर्षों की गंदी राजनीति से मुक्त करने के लिए बदलाव को चुनना आवश्यक है। तभी हिमालयी राज्य में नई और आदर्श स्थिति बन पाना संभव है।
सचिन थपलियाल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी युवाओं से आगे आकर राजनीति से जुड़ने और प्रदेश के निकाय चुनावों में मतदान करने की अपील करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि युवा राजनीति में जुड़ते हैं और सक्रिय रूप से मतदान करते हैं, तो वे राज्य में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
सचिन थपलियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा युवाओं को काम की राजनीति से जोड़ने का प्रयास किया है। इसके लिए पार्टी ने कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया है, जिनका उद्देश्य युवाओं को नई राजनीति से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि युवा नए भारत के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण विषय को प्रसारित कर युवाओं को नई राजनीति और मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
सचिन थपलियाल ने अपने बयान के अंत में कहा, “यदि युवा नए भारत की राजनीति में सक्रिय होंगे, तो हमारा देश और प्रदेश दोनों उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।”