पौड़ी ।उत्तराखंड राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेलों की मशाल “तेजस्वनी” और शुभंकर “मौली” प्रदेश के विभिन्न जिलों में रैलियों के माध्यम से खेलों के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं। हर जिले में इस मशाल रैली का भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज, 23 जनवरी 2025, मशाल रैली पौड़ी गढ़वाल जिले में पहुंची। रैली के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, और अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश और सम्मान के साथ मशाल और शुभंकर का स्वागत किया।
मशाल रैली कोटद्वार, दुगड्डा और लैंसडाउन होते हुए कण्डोलिया मैदान, पौड़ी पहुंची। यहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया।
मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम रांसी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड का प्रसिद्ध पांण्डवाज बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति देगा। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और जोश का प्रतीक भी है।