देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 28 जनवरी 2025 से उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। शनिवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन बनाई जाएं। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वच्छता और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद और ब्लॉक स्तर पर एलईडी स्क्रीन लगाकर खेलों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन को देख सकें। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने का सुनहरा अवसर बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने और राज्य में खेल अवसंरचना के विकास का माध्यम बनेंगे। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार पदक विजेताओं को समान पुरस्कार राशि प्रदान करेगी। उन्होंने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करने और दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री ने खेल स्थलों के आसपास की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने और खिलाड़ियों व आगंतुकों के लिए ठहरने, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन को यातायात, रूट प्लान और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, डीजीपी श्री दीपम सेठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।