देहरादून।गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं और सराहनीय सेवाओं के लिए पदकों से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (PSM) श्री अर्जुन सिंह, लीडिंग फायरमैन, जनपद नैनीताल को प्रदान किया जाएगा। वहीं, सराहनीय सेवा के लिए पदक (MSM) से सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में श्रीमती शाहजहां जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक कार्मिक, उत्तराखण्ड; श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून; श्री बीरेन्द्र सिंह कठैत, दलनायक, 40वीं वाहिनी पीएसी; श्रीमती सुमन पंत, उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस, जनपद चम्पावत; और श्री राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, घुड़सवार पुलिस, जनपद देहरादून शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ ने सभी पदक विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को इन उपलब्धियों पर गर्व है।