रूद्रपुर। तहसील दिवस में दर्ज की गई जन समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस एवं जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को शीघ्रता से निर्गत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें तथा पात्रों के फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोस्टर के अनुसार जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया।
खंड विकास अधिकारी असित आनंद ने जानकारी दी कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 06 जनवरी 2026 को न्याय पंचायत बंडिया में, 17 जनवरी को न्याय पंचायत के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बरा में, 19 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज दरऊ में तथा 27 जनवरी को न्याय पंचायत विगबाड़ा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान भूमि जांच से संबंधित 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही खतौनी वितरण के 46, स्थायी निवास प्रमाण पत्र के 21, जाति प्रमाण पत्र के 07, आय प्रमाण पत्र के 08, उत्तरजीवी प्रमाण पत्र के 02 तथा 01 हैसियत प्रमाण पत्र बनाकर शिविर में उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा, राधे सिंह राना, उप निरीक्षक जगदीश सिंह दिगारी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रौतेल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूजा सिंह, मंडी समिति से संजय शर्मा, सहकारिता निरीक्षक अयोध्या प्रसाद, बिजली विभाग से अन्नू अरोरा, मत्स्य विभाग से प्रगति सहित राजस्व विभाग के लक्ष्मण आर्या, विजय कुमार, मीनाक्षी गोस्वामी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

