ह्रदयरोग से बचने के उपाय

Spread the love

आज के तनावग्रस्त जीवन में हृदयरोग का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करना जितना ज़रूरी होता है उतना ही स्वास्थ्यवर्द्धक खाना भी ज़रूरी होता है।

ह्रदय को स्वस्थ रखने के कुछ उपाय (Care Tips for Healthy Heart)

  • सुबह नाश्ता अवश्य करें और समय पर लंच करें।
  • नमक का उपयोग कम से कम करें।
  • कम वसा वाले आहार लें।
  • ताजी सब्जियां और फल लें।
  • जितने भी रंगीन फल होते हैं वे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
  • तंबाकू से दूर रहें।
  • खाना बनाने के लिए जैतून तेल (Olive Oil) का प्रयोग करें।
  • पर्याप्त नीद लें। पर्याप्त नीद नहीं लेने पर शरीर से Stress Hormones निकलते हैं, जो धमनियों को Block कर देते हैं और जलन पैदा करते हैं।
  • आज हमारे जीवन का आधे से भी ज्यादा समय हमारे कार्यस्थल या ऑफिस में बीतता है। घंटों एक ही स्थिति में बैठना हृदय के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालें। प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे तक व्यायाम करना हृदय के लिए अच्छा होता है। ऐसा करने से Heart-Attack होने का खतरा एक-तिहाई तक घट जाता है।
  • तनाव हृदय के स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है। तनाव के कारण मस्तिष्क से जो रसायन स्रावित होते हैं वे हृदय की पूरी प्रणाली खराब कर देते हैं। तनाव से उबरने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुषमा ने गीता को माता-पिता से मिलवाने के लिए एक लाख ईनाम की घोषणा की

Spread the love नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से 2015 में लौटी गूंगी-बहरी भारतीय लड़की गीता को उसके माता-पिता से मिलवाने में सहयोग करने के लिए एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है। सुषमा ने एक वीडियो अपील में कहा कि किसी लड़की को उसके माता-पिता […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279