एडीएम अरविंद पांडेय ने जनता दरबार में प्राप्त 28 शिकायतों में से 19 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

Spread the love

रूद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 28 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 28 शिकायतों में से 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे। जनता दरबार में अनुपस्थित रहे अधिशासी अधिकारी तिलवाडा व अगस्त्यमुनि के स्पष्टीकरण के निर्देश दिये।
जनता दरबार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने चारधाम परियोजना से नौगांव मल्यासू पैदल संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने तथा जवाड़ी-मल्यासू-कोटली-बंासी मोटरमार्ग निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान सन् क्यार्क ने ग्राम सन् क्यार्क में जाखधार नागी तोक में प्राथमिक विद्यालय जाखधार में विद्युत तार कई पेडो पर टकराते है तथा तार आपस में जुडे होने के संबंध में, श्री ईश्वर सिंह रावत ग्राम मरम्वाड़ ने पीएमजीएसवाई द्वारा चोपड़ा उडमांडा मोटर मार्ग निर्माण कार्य के अन्तर्गत गौशाला क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, ग्राम प्रधान घेंघड श्रीमती गीता देवी ने तिलवाडा-सौराखाल मोटर मार्ग के अन्तर्गत ग्राम घेघड मैन मार्केट के पास भूधसांव के कारण आवासीय बस्तियों को क्षति होने के संबंध में, श्री यू.एन. भट्ट एडवोकेट ग्राम तिलणी ने तिलणी में राष्ट्रीय राजमार्ग कटिंग कार्य से हुई क्षति के संबंध में, ग्राम प्रधान पाबौ एवं श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ग्राम पाबौ ने पीड़ा-पाबौ मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत चिनग्वाड की पेयजल पाइप लाइन हटाये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग बृजेश तिवाडी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, तहसीलदार रूद्रप्रयाग किशन गिरी, ऊखीमठ जयबीर राम बधाणी, बसुकेदार श्रेष्ठ गुनसोला सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खराब बस मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए :राजकुमार

Spread the loveदेहरादून। उत्तराखण्ड परिवहन निगम और निगम के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा जो ज्ञापन मुख्य सचिव […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279