आपके पास जो कार है उसका ब्रांड का नाम कैसे पड़ा

Spread the love

आपके पास जो कार है या जो कार आप खरीदना चाहते हैं, क्या आप जानते हैं कि उसका ब्रांड का नाम कैसे पड़ा. शायद आपको इसका पता न हो. हम आपको बता रहे हैं वो दिलचस्प किस्से, जिनके आधार पर कारों का ब्रांड नेम पड़ा.

Maruti Suzuki- मारुति सुजुकी का नाम पहले मारुति उद्योग लिमिटेड था. इसके बाद 1982 में मारुति उद्योग लिमिटेड और जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के बीच लाइसेंस और ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट हुआ. इस एग्रीमेंट के बाद कंपनी का नाम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हो गया.

Ford Motor- दुनिया भर में सेल्स के लिहाज से पांचवीं बड़ी ऑटो मेकर फोर्ड मोटर का नाम इसके संस्थापक हेनरी फोर्ड के नाम पर पड़ा. फोर्ड उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जो कि 1913 में आई वैश्विक आर्थिक मंदी से खुद को बचाने में कामयाब रही.

Honda-होंडा ब्रांड नेम इसके फाउंडर सोइकिरो होंडा के नाम पर है. सोइकिरो होंडा की ऑटोमोबाइल्स में गहरी दिलचस्पी थी. उन्होंने एक मैकेनिक के रूप में गैराज में काम भी किया और सामान्य कारों को रेसिंग कार में तब्दील किया.
Datsun- पहले इसका नाम DAT था, जो कि Den, Aoyama और Takeuchi के शुरुआती अक्षर हैं. बाद में इसे बदलकर DATSON कर दिया गया. जब निसान ने इसे खरीदा तो इसका नाम चेंज करके DATSUN कर दिया.
1947 (फेरारी 125S)- यह 1947 में बनी और यह फेरारी के बैज वाली पहली कार थी. इस कार को रेसिंग के लिए सबसे पहले पियासेंजा सर्किट में उतारा गया था. यह टू सीटर कार थी. इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर/घंटे और इसका वजन 650 किलो था.

2007- (FERRARI 430 SCUDERIA)- जब यह कार डिवेलप हुई तो फॉर्मूला वन कार रेसर माइकल शुमाकर ने इसकी टेस्टिंग में काफी वक्त बिताया था. इस कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटे है.
1947 (फेरारी 125S)- यह 1947 में बनी और यह फेरारी के बैज वाली पहली कार थी. इस कार को रेसिंग के लिए सबसे पहले पियासेंजा सर्किट में उतारा गया था. यह टू सीटर कार थी. इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर/घंटे और इसका वजन 650 किलो था.

Fiat-Fabbrica Italiana Automobili Torino (तूरिन की इटैलियन ऑटोमोबाइल फैक्टी) का शॉर्ट फॉर्म है Fiat. फिएट ग्रुप के पास फेरारी, मैसेराती, फिएट, अल्फा रोमियो जैसे कई ब्रांड्स हैं.
Datsun- पहले इसका नाम DAT था, जो कि Den, Aoyama और Takeuchi के शुरुआती अक्षर हैं. बाद में इसे बदलकर DATSON कर दिया गया. जब निसान ने इसे खरीदा तो इसका नाम चेंज करके DATSUN कर दिया.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार की टॉप स्पीड 457 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक दर्ज

Spread the loveकार निर्माता कंपनी कोनिगसेग की एजेरा आरएस ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल, यह कार अब दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली कार बन गई है। कार की टॉप स्पीड 457 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक दर्ज की गई है। स्वीडन की कार निर्माता […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279