रुद्रप्रयाग।पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की मार झेल रहा है ।वंहा जागरूकता ही बचाव है। शासन प्रशासन स्तर पर अधिकारी अपने दायित्वों का सही ढ़ंग से क्रियान्यवन कर रहे हैं ।पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने रुद्रप्रयाग व तिलवाडा/सुमडी बाजार मे पब्लिक/दुकानदारों को कोरोना से सम्बन्धित बचाव के सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी दी व पम्पलेट बाटे।