देहरादून।राज्य में पिछले पांच दिनों से कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत भरी खबर है। आज 125 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ।राज्य में अब तक 35 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं । अब तक आयी रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमा ने राहत भरी सांस ली है।
Spread the love ” मै दिया जलाऊंगा “ मेरा देश जाग रहा है,आलस्य, प्रमाद को त्याग रहा है।सत्य का अनुसंधान कर रहा है,अपनी संस्कृति और स्वस्थ परम्परा, की राह में निरंतर बढ़रहा है।तम को भगाऊंगा,हां मै दिया अवश्य जलाऊंगा । तमस हृदय में ज्योति जलाने,घर- घर शिक्षा की लौ जलाऊंगा।हर […]