श्रीनगर।सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोरोना वाइरस (कोविड-19) के रोकथाम और बचाव को लेकर आज श्रीनगर गढ़वाल में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डॉ रावत ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा। जिससे कम समय में कोरोना की जांच रिपोर्ट आ जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी के लिए 1 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है और जल्द बाउंड्री वाल का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बैठक में डॉ रावत ने अधिकारियों से क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाय। वहीं इस दौरान उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय भट्टिसेरा का भी औचक निरीक्षण किया। इसके उपरांत उच्च शिक्षा मंत्री रुद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कोटेश्वर में कोरोना वाइरस के लिए चिन्हित अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।