देहरादून। विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, गौरव कुमार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, वेस्ट वाॅरियर्स संस्था सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महादेव एसोसिएट्स, गोयल स्वीट् शाप, कालिका मन्दिर समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 7452 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1200, चकशाहनगर में 1000, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 80, गौतमकुण्ड में 60, ट्रांस्पोर्टनगर में 250, पटेलनगर चैकी में 552, कावंली बस्ती में 100, नगर निगम में 200, बाईपास चैकी में 150, कचहरी रोड में 40, अजबपुर में 84, कौलागढ में 10,बल्लीवाला में 20, पत्थरीबाग में 5, ब्रहा्रम्पुरी में 20, आईएसबीटी चैकी में 100, धारा चैकी में 720, इन्दिरानगर चैकी में 250, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 100, थाना नेहरू कालोनी में 700, आराघर चैकी में 300, घंटाघर में 40, किशननगर में 10, मच्छीबाजार में 20, कारगी काली मन्दिर में 140, बंजारावाला में 120, नवादा में 30 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 104 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 13, मेडिकल की 3 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 12 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 241 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 565 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 5003 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।