देहरादून। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हो रही अनियमितताओं एवं मरीज़ का शव शौचालय में मिलने के विरोध में शांति पूर्वक धरने पर बैठे युवा उक्रांद के पदाधिकारियों के खिलाफ लगे मुकदमा वापसी के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा ।
केंद्रीय महामंत्री युवा उक्रांद महेंद्र जोशी ने बताया कि अस्पताल में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे युवा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा लगाया गया जो राज्य सरकार की नाकामियों को दर्शाता है।इसका कारण युवाओं को मानसिक तौर पर डराना है ताकि कोई प्रदेश के मूलभूत मुद्दो की बात ना करे। उक्रांद युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय संगठन सचिव उत्तम बिष्ट, उक्रांद के पार्षद रवि वाल्मीकि, प्रवक्ता युवा उक्रांद कार्तिक उपाध्याय एवं जिला उपाध्यक्ष देवेश आर्य पर जो मुकदमे लगे है उन्हें तीन दिन के भीतर वापस लिया जाए वर्ना युवा उक्रांद समस्त जिलों में केंद्रीय अध्यक्ष युवा उक्रांद राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी इसमे सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए गुहार लगा रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी स्थिति में है लेकिन राज्य सरकार का यह रवैया युवाओं के लिए अवसाद में डालने का कार्य कर रहा है। केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में युवा उक्रांद ने मुकदमा वापसी को लेकर आज समस्त जिलों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।जिला अध्यक्ष देहरादून सीमा रावत ने कहा कि पहाड़ के युवाओं को अपने अधिकारों के लिए इस मुहिम में युवा उक्रांद के साथ खड़ा होना चाहिए ताकि फिर पहाड़ के साथियो पर बिना किसी कारण के मुकदमा ना लगे।
इस दौरान केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वरी रावत, सुनील ध्यानी, सुरेंद्र बुटोला, किरन रावत कश्यप एवं अन्य युवा शामिल थे ।