जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पांडेय ने अधिकारियों को समाधान के दिये निर्देश

Spread the love

देहरादून।जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 11 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी प्रशासन के समक्ष  प्रस्तुत किये गये, जिनमें मुख्यालय से पुनः सेवायोजित करने, गेट तोड़कर बांउड्रीवाल बनाने, अपर तहसीलदार कोर्ट में बयान दर्ज कराने, नाला बंद कर अतिक्रमण कराने, पानी का रिसाव रोकने, जमीन को खुर्दबुर्द करने, भूमि का चिन्हिकरण करने, सामग्री सप्लाई उपरान्त भुगतान न होने, भूमि पर कब्जा दिलाये जाने तथा भण्डारण स्थल का पुनः पैमाईस कराने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हुई।

जनसुनवाई के दौरान एके इन्टरप्राईजेज कम्पनी मोहब्बेवाला में कार्यरत शैलेष कुमार ने कम्पनी में पुनः सेवायोजित कराए जाने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। सोबन सिंह द्वारा अपनी भूमि पर गेट तोड़कर वाउण्ड्रीवाल बनाये जाने की शिकायत की इस पर अपर जिलाधिकारी ने एस.ओ कोतवाली एवं तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अपर तहसीलदार कोर्ट में मेघा बख्शी के बयान दर्ज करने के मामले में अपर जिलाधिकारी ने कोर्ट खुलने पर बयान दर्ज करवाये जाने की बात कही। ग्राम पंचायत भगवन्तपुर की प्रधान श्रीमती आरती जोशी ने ग्राम पंचायत चन्द्रोटी एवं भगवन्तपुर के बीच नाले पर अतिक्रमण कर नाला डायवर्ट करने का मामला उठाया इस पर नायब तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट एक सप्ताह में उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दूरभाष पर दिये गये। श्रीमती हंसा रावत डोभालवाला ने पडो़सी द्वारा उनके भवन में पानी का रिसाव का मामला उठाया इस पर अपर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को तत्काल मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। भितरली के मुकेश रावत ने भितरली में ग्राम प्रधान द्वारा जमीन बेचे जाने की शिकायत की इस पर अपर जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी एव नायब तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दून वैली पब्लिक स्कूल द्वारा भूमि के चिन्हिकरण का मामला रखा जिस पर अपर जिलाधिकारी ने स्थित सामान्य होने पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।  ट्रांस्फोर्ट इन्फोटेक द्वारा जिला कार्यालय को कम्प्यूटर, स्केनर सामग्री सप्लाई कर उसका भुगतान अभी तक नही होने का मामला उठाया इस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना से धनराशि मांग की गई है। धनराशि प्राप्त होने भुगतान की कार्यवाही की जायेगी, जमुना कुमारी ने भूमि पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की इस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर से तत्काल आख्या प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मोहित द्वारा यमुना ट्रेडिंग कम्पनी को खनन भण्डारण स्थल की पुनः पैमाईश कराये जाने की मांग की इस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उक्रांद ने राज्य आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य आंदोलनकारी, उपन्यासकार तथा सन 1995 से 1998 तक उक्रांद के केंद्रीय संगठन मंत्री रहे श्री त्रेपन सिंह चौहन के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दल के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279