देहरादून।उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य आंदोलनकारी, उपन्यासकार तथा सन 1995 से 1998 तक उक्रांद के केंद्रीय संगठन मंत्री रहे श्री त्रेपन सिंह चौहन के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर दल के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहा कि स्व.त्रेपन सिंह चौहान उत्तराखंड राज्य के जनसरोकारों के प्रबल समर्थक थे।उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही।उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। स्व०त्रेपन सिंह चौहान चौहान जी को याद करते हुये महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व०चौहान पहाड़ के गांधी स्व०इंद्रमणि बड़ोनी जी के साधिन्य में जीवटता को धारण किया।पहाड़ की पीड़ा को त्रेपन चौहान ने अपने उपन्यास यमुना और हे ब्यारि जो कि उत्तराखंड के आन्दोलन के संघर्ष,पुलिस दमन और सवेंदनाओँ को उकेरा। उत्तराखंड जनसरोकारों के लिये संघर्षशील व्यक्ति रहे।
श्रधांजलि देने में श्री लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत, जयदीप भट्ट,प्रताप कुँवर,सुबोध पोखरियाल,धर्मेंद्र कठैत,मनमोहन लखेड़ा, उत्तम रावत,अशोक नेगी,सुरेंद्र बुटोला,विजेंदर रावत आदि थे।