ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कुमाऊं के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी मे भव्य एवं आधुनिकतम सुविधायुक्त मीडिया सेन्टर के भवन का निर्माण किया जायेगा। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि विगत दिसम्बर में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा हल्द्वानी मे मीडिया सेन्टर भवन बनाये जाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत भवन निर्माण के लिए 1200 वर्ग फिट खाम भूमि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को आवंटित कर दी गई है। उन्होने बताया कि सचिव सूचना द्वारा भवन निर्माण के लिए ब्रिडकुल हल्द्वानी को बतौर कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
गौरतलब है कि वर्तमान मे मीडिया सेन्टर तिकोनियां मे किराये के भवन मे संचालित किया जा रहा है। मीडिया सेन्टर भवन निर्माण किये जाने के सम्बन्ध मे एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यदायी संस्था के साथ आयोजित हुई, जिसमे माननीय मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, उपनिदेशक सूचना योगेेश मिश्रा, ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर गम्भीर सिह, सहायक अभियन्ता राहुल नरियाल तथा अवर अभियन्ता हेमचन्द्र जोशी के साथ भवन निर्माण के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियों द्वारा कोतवाली के निकट आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा भूमि की नापजोख की गई। उपनिदेशक द्वारा 27 अगस्त तक ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर से आंकलन एवं आंगणन उपलब्ध कराने को कहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि ब्रिडकुल से प्राप्त स्टीमेट बजट आंवटन हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किये जायेंगे।