देहरादून। देहरादून के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक रोबर्स कैव गुच्छुपानी में जल्द ही विकास कार्य प्रारम्भ होने जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा 19 लाख की लागत से गुच्छुपानी प्रवेश द्वार से पार्किंग तक नदी की ओर सुरक्षात्मक कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं।
सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी पर्यटन विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुॅचे और उन्होंने बताया कि गुच्छुपानी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण जानमाल की हानि न हो, इस उद्देश्य को देखते हुए गुच्छुपानी प्रवेश द्वार से पार्किंग तक सुरक्षा दीवार बनायी जा रही है। विधायक जोशी ने कहा कि अनारवाला चौक से गुच्छुपानी प्रवेश द्वार तक सड़क निर्माण के लिए भी आगणन बनाये ताकि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में सहुलियत मिले। उन्होंने पार्किंग के निकट से बाईपास मार्ग बनाये जाने के लिए भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत भट्टा फाल, गनहिल, झड़ीपानी एवं रोबर्स कैव में पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु पर्यटन सर्किंट में रुप में निर्माण किया जाना है, जिसकी स्वीकृति भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त होगी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, सिंचाई विभाग के ईई बीएस पोखरियाल, राहुल रावत, निर्मला थापा एवं ममता गुरुंग उपस्थित रहे।