देहरादून ।पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी की पुण्यतिथि पर प्रातः 11 बजे दल के संरक्षक श्री काशी सिंह ऐरी, श्री बी डी रतूड़ी, श्री पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के सभी पदाधिकारियों ने घंटाघर स्तिथ स्व०बड़ोनी जी की प्रतिमा में जाकर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें स्व०बड़ोनी जी पर प्रकाश डालते हुए श्री काशी सिंह ऐरी ने कहा कि बडोनी जी दृढ़ संकल्प व्व्यक्तित्व के धनी एवं सहन शीलता, संयम वाले व्यक्ति थे। राज्य आंदोलन को हिंसक न हो इसलिये हमेशा सभी के साथ मिलकर आगे चलते थे। यह क्षमता बड़ोनी जी मे थी। बडोनी जी हमेशा चकाचोंध से दूर रहते थे। पहाड़ उनके दिल मे बसता था हमेशा पहाड़ की अवधारणा को कैसे पूरा किया जाय यही चर्चा करते थे।उनकी सोच हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य करने की थी। बडोनी जी साधारण जीवन मे रहकर ऊंची सोच रखते थे।
गोष्ठी में चर्चा करते हुए श्री बी डी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी ने बड़ोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डी .डी. जोशी, लताफत हुसैन,किशन सिंह रावत,सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,देवेंद्र कंडवाल, बड़ोनी जी के परिवार के सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी,रणजीत गडाकोटी,रेखा मिंया, अशोक नेगी,उत्तम रावत,विजय बौड़ाई,उत्तम रावत,इमरान अहमद,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र बिष्ट, समीर मुंडेपी, मीनाक्षी घिल्डियाल, किरण रावत कश्यप नवीन भदूला मनोज वर्मा आदि थे।