रायपुर स्टेडियम की बदहाली पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

Spread the love

देहरादून। रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर सरकार द्वारा की गई अनदेखी के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया और इस स्टेडियम की सुध लिये जाने की मांग की ।
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजन रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां पर उन्होंने स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि जल्द ही इस ओर ठोस पहल नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बदहाल है और कौन जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर बने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर स्वर्गीय राजीव गाँधी के जन्म दिन से एक दिन पहले स्टेडियम के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इस दौरान राजकुमार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस स्टेडियम को करोड़ो की लागत से एक धरोहर के रूप में विकसित किया था लेकिन वर्तमान सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है बिल्डिंग खराब हो रही है तथा कुर्सियां सड़ रही है स्टेडियम में घास बड़ी हो रही है अगर सरकार इस ओर जल्द ध्यान नही देती तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि राजधानी दून में करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बना राजीव गांधी अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज रखरखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में है। यह वही स्टेडियम है, जिसे अफगानिस्तान ने अपना होम ग्राउंड भी बनाया था और साथ ही आयरलैंड के साथ उसने इसी स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले थे। और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वर्तमान में आलम यह है कि स्टेडियम के चारों तरफ पानी भरा है। मैदान में उग आई बड़ी-बड़ी घास खुद इसकी दुर्दशा बयां कर रही है। स्टेडियम की इस स्थिति पर जिम्मेदार कौन हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का उचित रखरखाव किये जाने की आवश्यकता है और सरकार ने तीस वर्ष के लिए करार किया था उसे तत्काल समाप्त किया जाये और स्टेडियम को स्वयं ठीक प्रकार से संचालित किया जाये।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम संचालक कंपनी आइएल एंड एफएस का कहना है कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों से स्टेडियम में कोविड सेंटर बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि तब से हमारा कोई भी कर्मचारी स्टेडियम नहीं जा रहा है। वर्तमान में सरकार अगर इसका उपयोग कर रही है तो इसका रखरखाव भी वही करे, लेकिन सवाल यह है कि जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा खिलाड़ियों को ही उठाना होगा।

इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, उदयवीर मल्ल, विजय प्रताप मल्ल, पार्षद देविका रानी, अनिल छेत्री, मीना बिष्ट, मुकेश सोनकर, निखिल कुमार, नागेश रातूडी, सूरत सिंह नेगी, सोम प्रकाश वाल्मिकी, दीपा चौहान, अर्जुन सोनकर, भूपेन्द्र बिष्ट, रेखा ढींगरा, कमर ताबी, गायत्री चैहान, इमराना परवीन, राहुल प्रताप, नीरज नेगी, हिमांशु रावत, दिग्विजय सिंह, प्रकाश नेगी, राहुल रॉबिन पंवार, विकास नेगी, अजय सेमवाल, संतोष भारती, अनिल चंद सोनकर, सतीश कुमार, अशोक कुमार, देवेन्द्र सिंह, गुलशन सिंह, मौहम्मद आजम, चंदन सिंह नेगी, अजय बेनवाल, आसिफ, दिनेश रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 264 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,225 स्वस्थ हुए 9,132

Spread the love देहरादून।राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।आज प्रदेश में 264 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संख्या 13,225 हो गयी है ।जनपद वॉर देहरादून 118,हरिद्वार 39, टिहरी 3 , पौड़ी में 13,रुद्रप्रयाग में 1 चमोली में 19, उत्तरकाशी में 1,अल्मोड़ा में 4 चंपावत में […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279