ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आये एक पर्यटक की स्वास्थ्य खराब होने के बाद अचानक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के पर्यटक 40 वर्षीय तरुण माथुर पुत्र सर्वेश माथुर निवासी बी-441 सेक्टर 19 नोएडा अपनी माता एवं पत्नी व दो बच्चों के साथ एक दिन पूर्व ही यानी शुक्रवार को ही हल्द्वानी से आते हुए पूरी जांचें कराकर 10 दिनों केे लिए मुख्यालय आए थे और अयारपाटा स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में रुके थे।
लेकिन सुबह अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत पर परिजन एवं होटल प्रबंधन उन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाये। किंतु यहां चिकित्सकों ने तरुण को मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण हृदयाघात हो सकता है। अलबत्ता, मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम से पता चलेगा।