ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में नन्दा देवी महोत्सव की तैयारियों के तहत कदली वृक्ष को खुर्पाताल के जोग्युडा गाँव से लाया गया।
वृक्ष के नगर पहुँचते ही कुछ ही भक्तो द्वारा माँ के जयकारों का गूंज सुनाई दिया ।
हर वर्ष कदली वृक्ष को गांव से लाकर तल्लीताल स्थित वैष्णों देवी मंदिर पहुँचने के बाद वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती थी लेकिन इस वर्ष कोविड के कारण वृक्ष को गांव से सीधे नयना देवी मंदिर लाया गया, जहां आज से इस वृक्ष से माँ की मूर्ति का निर्माण शुरू हो जाएगा।
बता दें की नयना देवी मंदिर परिसर में 26 अगस्त को ब्रम्ह मुहर्त में माँ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उनकी मूर्ति को भक्तो के दर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा।
राम सेवक सभा के सदस्य मुकेश जोशी ने बताया कि सोशल डिस्टनसिंग और कोरोना के मद्दे नजर जिला प्रशासन, नगर पालिका और राम सेवक सभा भक्तो के दर्शन के लिए फेसबुक लाइव और लाइव प्रसार के माध्यम से कराने जा रहा है।