विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी ******************************** उत्तरकाशी।बरसात में जनपद में जोशियाड़ा बैराज झील से ज्ञानसू बस्ती में जल का भराव की स्थिति बनी हुई हैं । 20 परिवारों के घरों में पानी का रिसाव हो रहा हैं झील का जल स्तर 1104 से अधिक बढ़ जाने से लोगों के घरों में पानी भर जाता हैं । जिससे मनेरी भाली द्वितीय जल विधुत निगल पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।
यंहा पर लोगों को हर रोज सुबह पानी घर के अंदर साफ करना पड़ता हैं । दो से तीन परिवारों ने अपने घर को छोड़कर कंही और जगह रहने को मजबूर हो गए हैं। बीस परिवारों प्रभावितों के मकान, खेत, खलिहान दल दल में फंसते जा रहे हैं। मकानों में जल भराव होने से आज भी ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं । बस्ती के लोग समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि मकानों की सुरक्षा हो सके। जलभराव इलाके के लोगों ने बांध प्रभावितो की समस्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं ।जलभराव लोगों ने जल विद्युत निगम को लेकर प्रभावित लोगों में नाराजगी देखने को