ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल ।जनपद नैनीताल में कोविड संक्रमण बढ़ रहे रोगीयों को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी आईआरटी टीमों को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि वे ओर संक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संक्रमित रोगीयांे को कोविड चिकित्सालय, कोविड केयर सेन्टरों के साथ ही होम-आईसोलेशन भी किया जा रहा है इसलिए सभी आईआरटी टीमे अपने क्षेत्र में रात्रि हेतु चिकित्सा टीमे तैनात रखे।
उन्होने कहा कि रोगी एंव रोगी की देखभाल करने वाले व्यक्ति नियमित रूप से अपने स्वस्थ्य की अनुश्रव करें तथा गम्भीर लक्षण विकसित होने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम अथवा आईआरटी टीम को सुचित करें। एम्बुलेस अन्यत्र जगह व्यस्त होने अथवा उपलब्ध ना होने पर रोगी एंव देखभाल कर्ता, परिवारजन के पास वाहन उपलब्ध होने पर स्वंय वाहन से रोगी को उपचार हेतु डाॅ सुशीला तिवारी चिकित्सालय तक लाया जा सकता है।
श्री बंसल ने कहा कि पूर्व में विभिन्न प्रकार की आपदाओं में अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है,मगर कोविड महामारी आपदा लम्बे समय से चल रही है तथा शासन द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार नये-नये गाईड लाईन भी जारी किये जा है ऐसे में कोविड संक्रमण बचाव में लगे अधिकारी कर्मचारी सवाधानियां बरतते हुए रणनीत बनाकर स्वंय व स्टाफ को बचाते हुए कार्य कर,ें ताकि कार्य प्रभावित ना हो। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करें। उन्होने कोविड-19 के बढते रोगीयो को दृष्टिगत रखते हुए नैनीताल व भीमताल में एक-एक और कोविड केयर सेन्टर संचारित के निर्देश भी दिये।