देहरादून।उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण हेतु बनाई गई कार्य विधि के अनुरूप प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु अपने अधिनस्त नियुक्त अधिकारियों को भलीभांति ब्रीफ कर दें तथा उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय से प्राप्त आदेशों- निर्देशों से भी अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को भली-भांति ब्रीफ करा दिया जाए तथा ड्यूटी के दौरान उक्त आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। लंबित अभियोगों की समीक्षा के दौरान डीआईजी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने पर्यवेक्षण में उक्त विवेचनाओं का निस्तारण कराते हुए अभियोगों की विवेचना को और प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से उनकी समीक्षा करे। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट व अन्य महत्वपूर्ण अभियोगों में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध/ यातायात निर्देश दिए गए कि वह अपने अधीनस्त नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूर्व में बनाई गई एस0ओ0पी0 के अनुरूप ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा कर्तव्य के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बररते हुए प्रोफेशनल तरीके से पुलिसिंग करने तथा जनता के साथ अपने व्यवहार को सौम्य व निष्पक्ष रखने हेतु निर्देशित कर दें।
उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण/ अपराध /यातायात तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।