ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। सरोवर नगरी के बिड़ला मार्ग मालड़न कॉटेज के पास लंगूर व बंदर के आंतक ने इस तरह कोहराम मचा रखा है आये दिन लोंगो को काटने आ रहे हैं इस ओर न तो प्रशासन कुछ कर रहा न ही वनविभाग दोनों चुप्पी साधे हुए हैं। आज यहाँ लगुर व बंदर की आपस मे लड़ाई हो गयी ।जिसके चलते बिजली के तार टूट कर सड़क पर जा गिरे जिससे मालड़न काटेज मार्ग पर एक स्कूटर सवार टूटे हुए बिजली के तारों में वाहन सहित फस गया। अलबत्ता वाहन सवार ने अपनी जान कूद कर बचा ली नही तो बहुत बड़ी घटना घट जाती।
यहाँ बता दे कई बार शहर के लोगों ने बंदरों व लँगूरों के आंतक से निजात दिलाने के लिए कटखने बंदरो को पकड़ने की मांग भी की पर प्रशासन व वनविभाग के कानों में जू तक नही रेगी। नगर पालिका सभासद ने व मालड़न काटेज के लोगों ने विधुत विभाग से विद्युत आपूर्ति को बंद करने को कहा तब जाकर स्कूटर निकल पाया।
यहाँ बता दे बिड़ला मार्ग में वाहनों की आवाजाही के साथ साथ लोंगो का भी आना जाना लगा रहता है। बहुत बड़ी घटना घट से बच गयी।