मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ इन्द्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट का किया लोकापर्ण

Spread the love

उत्तरकाशी ।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ इन्द्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट का लोकापर्ण किया । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक यमुनोत्री श्री केदार सिंह रावत, गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत, ऊर्जा सचिव राधिका झा भी मौजूद थी ।
राज्य में ऊर्जा उत्पादन के नवाचारी व हरित तरीकों को लेकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार काम कर रहे हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों को ऊर्जा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की ओर से 200 किलोवाट सोलर उर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए बीते साल योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत राज्य भर में 52 मेगावाट से भी अधिक क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सोलर ऊर्जा प्लांट निरीक्षण के दौरान पहाड़ी उत्पाद ककड़ी, पत्यूड, गहत व तिल के पकोड़े, झगोरें की खीर आदि का निरीक्षण कर स्वाद लिया ।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी व्यंजनों के उत्पाद हमारी पौराणिक विरासत की पहचान है जिसे आज भी हम लोग संजोए हुए है,पहाड़ी उत्पादकों के माध्यम से आजीविका को संवर्धन देना बेहद जरूरी है ।इसी योजना का लाभ लेते हुए उत्तरकाशी निवासी युवा उद्यमी आमोद पंवार ने अपने गांव इंद्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट को स्थापित किया है, इस प्लांट से सालाना औसतन 3 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, यह बिजली अगले 25 सालों तक यूपीसीएल खरीदेगा। 

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी जिलाधिकारियों को जिला योजना धनराशि से 40 प्रतिशत धनराशि पशुपालन, कृषि, मत्स्य, मौन पालन आदि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं । ताकि स्वरोजगार की दिशा में अधिक से अधिक उद्यमी अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें ।उन्होंने कहा कि दस हजार मोटर बाइक टैक्सी की स्वीकृति दी गई है जिस पर 2 साल तक किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा राज्य सरकार स्वयं निर्वहन करेगी ।
मुख्यमंत्री ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि सरकार निरंतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क,दूरसंचार बिजली, पानी,आदि को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । अधिकांश क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है व जोड़ा जा रहा है, विभिन्न विकास परख योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है । छोटी – छोटी नौकरियों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है आप स्वयं यहीं पर स्वरोजगार के संसाधन पैदा कर सकते हैं व अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ सकते हैं ।बेरोजगारों के लिए सबसे पहले हम सोलर फार्मिंग का कॉन्सेप्ट लेकर आये। जिसमें 206 मेगावाट की क्षमता का उत्पादन हो रहा है।  स्वरोजगार के लिए फार्मिंग कांसेप्ट की लागत1 हजार करोड़ रखी गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जल्द ही हिमालयन मीट की ब्रांडिंग करने वाले हैं। हिमालय प्रजाति (बकरे का मीट) का यह मीट कॉपरेटिव सोसायटी की मदद से मार्किट में उपलब्ध होगा ।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने जो संसाधन हमें उपलब्ध कराए हैं उनका सही तरीके से उपयोग करें।  जिससे राज्य को समृद्धि मिल सके। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट योजना में उद्यमियों को ऋण संबंधी किसी भी तरह की आड़चने न आए इसको लेकर बैंकों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि 25 हजार लोगों के लिए कैम्पा के अंतर्गत रोजगार की व्यवस्था आग बुझाने, पेयजल स्त्रोतों को पुनर्जीवित,आदि में की गई है l लोग स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इसमें किसी भी तरह की कोई शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है। 
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश कर उद्यम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता कर रही है  कोई भी व्यक्ति सोलर प्लांट, पिरूल प्लांट की स्थापना कर सकता है ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उपजिलाधिकारी डुण्डा आकाश जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ल, महाप्रबंधक उद्योग यूसी तिवारी सहित जनप्रतिनिधि गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री रावत ने किया 62 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Spread the love ललित जोशी ,नैनीताल नैनीताल ।जनपद नैनीताल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11936.77 लाख की 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया। जिसमें 20 योजनाओं लागत 3163.56 लाख की धनराशि का लोकापर्ण तथा 42 योजना लागत 8773.21 लाख की योजनाओं का शिलान्यास […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279