ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल, । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी को विश्वविद्यालय का शोध एवं प्रसार निदेशक बनाये जाने पर उनको शुभकामनाएं दी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भट्ट ने कुलपति के अनुमोदन तथा प्रो. एमसी जोशी के इस पद से त्यागपत्र के बाद बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रो. तिवारी इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक रह चुके हैं। उनके 150 शोध पत्र, एक दर्जन पुस्तकें तथा 100 लेख प्रकाशित हो चुके हैं। वह उत्तराखंड रत्न तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्यपाल के हाथों भी पुरस्कृत