ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल की नगर पालिका परिषद में उत्तराखंड शासन द्वारा बीजेपी के नामित सभासदों का आज नैनीताल नगर पालिका सभागार में जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी,राहुल पुजारी व तारा राणा को पद शपथ दिलाई और फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि बीजेपी द्वारा नामित सभासदों के पालिका में आने से नई ऊर्जा का संचार तो होगा ही साथ ही शासन की तरफ से जारी होने वाले बजट को लेकर भी कोई दिक्कत नही होगी और सभी लोग मिल जुलकर एक साथ पालिका हित मे कार्य करेंगे ।शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ पर्यावरण मित्र, व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।