देहरादून।पुलिस महानिरीक्षक गढवाल अभिनव कुमार ने बद्री केदार धाम की समीक्षा कर सीधे हरिद्वार के शिवालिक नगर में बी0एच0 ई0एल0 के रिटायर्ड अफसर व उनकी पत्नी की हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित होने के दृष्टिगत घटनास्थल पंहुचकर मौका-मुआयना किया।
तत्पश्चात रानीपुर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व अधिनस्थों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दोहरे हत्याकांड का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिये ।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने एसटीएफ/ एसओजी, एफएसएल की टीमों के साथ फोरेन्सिक साईंस, डिजीटल/सीसीटीवी फुटैज साक्ष्य संग्रहण,एवं हाल ही में जेल से पैरोल/जमानत पर बाहर आये अपराधियों का चिन्हिकरण व सत्यापन तथा सीमावर्ती राज्यों में पूर्व में इस प्रकार की मोडेस ओपरेन्डी से हुई घटनाओं का भी विश्लेषण करने के साथ ही क्रिमीनल ट्राईब्स की संलिप्तता आदि बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश देकर टीमें गठित कर गहनता से कार्य कर अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया ।