नशा लगातार युवाओं को खोखला करता जा रहा है,पुलिस का आपरेशन सत्य सही कदम :आजाद

Spread the love

देहरादून। जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन सत्य के बारे में जनता को जागरूक करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहसपुर के एक वेडिंग पॉइंट में कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी और कांग्रेस नेता आजाद अली ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन सत्य के बारे में जनता को जागरूक किया ।उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस के कार्यो की सराहना की।

दून पैलेस वेडिंग पॉइंट में आज अपराहन 3:00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखते हुए आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और कांग्रेस विशेष आमंत्रित सदस्य आजाद अली ने अपने संबोधन में आज के परिवेश में नशे की गिरफ्त में बढ़ते लगातार युवा पीढ़ी को लेकर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में आती जा रही है जो एक बड़ी चिंता का विषय है और ऐसे में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सत्य से अवश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वह नशे से मुंह मोड़ कर काम कारोबार में अपना ध्यान लगाएंगे साथ ही घर परिवार में भी सुख शांति का माहौल बढ़ेगा। आजाद अली ने कहा कि नशा लगातार युवाओं को खोखला करता जा रहा है और नशे की बढ़ती तलब की वजह से अपराधों में भी इजाफा होता है।उन्होंने कहा कि डीआईजी अरुण मोहन जोशी के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सत्य में काउंसलिंग की तारीफ करते हुए मित्र पुलिस के कार्य की सराहना की ऑपरेशन सत्य के द्वारा नशा बेचने वालों को जहां गिरफ्तार किया जा रहा है वही नशे के आदी बन गए युवाओं को जागरुक कर नशा छोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रेरित कर रही है जो समाज के लिए एक बहुत अच्छा संदेश है ।कार्यक्रम में थाना प्रभारी नरेन्द्र गहलोत ने आये हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व समाज सेवियों को भरोसा दिलाया कि आप एक कदम बढ़ाएं पुलिस आपके साथ है। जिसकी लोगो ने थाना प्रभारी नरेन्द्र गहलोत की काफ़ी तारीफ़ की।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक हाफिज मोहम्मद आबिद के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सहसपुर के सभी गणमान्य समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर ईसाई समुदाय के धर्म गुरू पास्टर सुन्दर सिंह चौहान सिख समुदाय के धरमगुरु हरशरण जूनैजा मुख्य परबंधक गुरुद्वारा खुशहालपुर मुस्लिम धर्मगुरुओ में मौलाना मोहम्मद अली मौलाना अब्बास जी मौलाना अकबर, प्रधान सादिक अहमद, वार्ड मेंबर अनुज बंसल, उप प्रधान सहसपुर नसीम अहमद, नेता जी कमरूदीन, कारी अदबुल रहमान, ठेकेदार इस्लाम, समाजसेवी आलिम, पूर्व प्रधान आलम, प्रधान तनवीर, ग्राम प्रधान तासुम, मोहम्मद अमजद, जरीना वार्ड मेंबर राधिका जी सोबात सजवाण, वार्ड मेंबर कादिर मोइन खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल सत्तार, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने मेंहूवालामाफी में किया गया क्राप कटिंग का निरीक्षण

Spread the love देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज मेहूंवालामाफी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर खेतों में मुख्य फसलों की उपज के अनुमान सर्वेक्षण के अन्तर्गत धान के खेतों में फसल के उत्पादन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान की फसल की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279