कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है :मयूर दीक्षित

Spread the love

उत्तरकाशी ।जनपद में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, स्थानीय निकाय एवं अन्य विभागों द्वारा आमजनमानस में जनजागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार के अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। 
इस क्रम में जिलाघिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है, किसी भी व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही स्वयं के साथ  उसके परिवार एवं आसपड़ोस को संकट में डाल सकती है।

उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि जब तक कोविड-19 संक्रमण की दवाई नही आ जाती तब-तक संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए मास्क, फेशकवर, सामाजिक दूरी, सेनिटाइजर, स्वच्छता अपनी दिनचर्या में आत्मसात करने के साथ ही  अन्य को भी इसके उपयोग हेतु प्रेरित करें तथा लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। 
जिलाधिकारी ने कहा यदि सभी व्यक्ति संयमित रहकर सावधानी बरतेंगे तो कोरोना जैसी महामारी  पर जल्द ही विजय पा लेंगे। उन्होंने बताया कि अनलाॅक-5 के अन्तर्गत अब लगभग सभी गतिविधियां तेजी से शुरू हो गई हैं ऐसे में अब अधिक सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने खासकर युवाओं से अनिवार्यतः कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, अपनाने एवं अन्य को भी इसके  प्रति जागरूक करने की अपेक्षा की है। उन्होंने त्यौहारी सीजन के मध्यनजर अब बाजारों, सार्वजनिक परिवहन, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ रही है ऐसे में व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखे जाने की बात कही। साथ ही लोगों को बतायें कि बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सामग्री नही दी जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए नाॅवल कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बद्रीनाथ धाम को एक आध्यात्मिक टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा :जावलकर

Spread the love चमोली।पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव दिलीप जावलकर ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं चर्चा की। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ में रह रहे लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ धाम को एक आध्यात्मिक टाउन […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279