देहरादून। वन विकास निगम कार्मिक संयुक्त मंच के आह्वान पर चल रहे आन्दोलन के तहत आज अरण्य विकास भवन में धरना दिया ।
मंच के संयोजक टी एस विष्ट ने वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुये श्री मोनीष मलिक के कार्यकाल को निगम के लिए अधंकारयुक्त समय कहा ।उन्होंने कहा गत समय में वन विकास निगम रसातल पर पहुंच गया है ,कार्मिकों के मनोबल को गिराया गया । उन्होंने कहा जिस संस्था का श्रमिक ,कार्मिक दुखी रहेगा वह संस्था जिन्दा नही रहती।
आन्दोलन रत वन विकास निगम कार्मिक संयुक्त मंच उत्तराखंड देहरादून के नेता टी एस बिष्ट, वीएस रावत,पूरन रावत, दिवाकरशाही ने नये प्रबंध निदेशक का उनके कक्ष में मिलकर बधाई दी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान नये प्रबंध निदेशक विनोद कुमार ने सयुक्त मंच ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उच्च स्तर पर बैठक कर वन विकास निगम कार्मिकों की लम्बित मांगों को लेकर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड देहरादून के सचिव वीएस रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विकास निगम कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 6 नवंबर को मुख्य सचिव कक्ष सचिवालय में बैठक आहूत की गयी है जिसमें सचिव वित, सचिव न्याय, प्रबंध निदेशक वन विकास निगम, राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड देहरादून के साथ वन विकास निगम कार्मिक संयुक्त मंच उत्तराखंड देहरादून के दो सदस्य बैठक में बुलाये गये ।जिसमें कार्मिकों की लम्बे समय से ऑडिट आपत्तियों के नाम पर चल रही समस्याओं का समाधान होगा ।
आज धरने में पूरन रावत राजेन्द्र प्रसाद भट्, दिगपाल बड़थ्वाल, वीएस रावत ,टीएस बिष्ट दिवाकर शाही आदि रहे ।