ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल- । जनता को बेहतर स्वास्थ्य, सैनिटेशन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेहद संजीदा एवं तत्पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के चिकित्सालयों में आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, लैब, एसएनसीयू,एचडीयू, आशाघर स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में शौचालयों का निर्माण एंव मरम्मत भी कराये गये है। इसी क्रम में श्री बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में शौचालय मरम्मत एंव निर्माण, नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष सुदृढीकरण एंव चिकित्सा कार्मिक आवासों में शौचालय निर्माण हेतु 23.34 लाख जारी किये।
श्री बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में अन्तःरोगी वार्ड शौचालयों की मरम्मत, नई शीट लगाने, शौचालयों रंगाई-पुताई तथा नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष के सुदृढीकरण हेतु आंगणन अनुसार 8.34 लाख स्वीकृत किये। तांकि मरीजों व उनके तीमारदारों को और बेहतर सैनिटेशन (स्वच्छता) सुविधाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जनता मरीजों के साथ ही बीडी पाण्डे चिकित्सा कार्मिकों के आवासों में 06 शौचालय निर्माण हेतु भी 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किये। तांकि स्वास्थ्य कार्मिकों को भी बेहतर सेनिटेशन सुविधाएं मिल सकें। श्री बंसल ने कहा कि ऐसे जनसुविधा कार्य मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा से हो पा रहे है। उन्होने बताया कि चिकित्सालयों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होने से जहां मरीजों को अच्छा उपचार मिलेगा,वहीं चिकित्सा कार्मिकों की कार्य क्षमता भी बढे़गी।