ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में मिशन मेरा पहाड़ के लोगों ने बरसात और ठण्ड के बीच पैदल गांव पहुंचकर मैडिकल हैल्थ कैम्प लगाया और दर्जनों ग्रामीणों को मुफ्त में दवाएं दी ।
नैनीताल से कालाढूंगी रोड में मंगोली के समीप खमारी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । कैम्प, मिशन मेरा पहाड़ समिति के लोगों ने लगाया जिसमें समाज के चिकित्सक, शिक्षक, व्यापारी, पत्रकार, खिलाड़ी, समाज सेवी, वार्ड मेंबर व अन्य लोग निःस्वार्थ रूप से जुड़े हुए हैं । जरूरतमंदों को मदद करने के उद्देश्य से बरसात और कड़ाके की ठंड के बीच समिति के लोग पैदल चलकर दुर्गम गांव पहुंचे।
बी.डी.पाण्डे अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर व स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ.एम.एस.दुग्ताल ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय में लगे कैम्प में दवाएं और उपकरण सजाए । इस दौरान दूर दराज से ग्रामीण वहां पहुंचे । दूर दराज से बच्चे, बूढ़े और जवान अपनी छोटी बड़ी समस्याएं लेकर टीम के सामने पहुंचे । टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को अलग अलग नशे के बारे में जानकारी दी और घरों में संस्कार का राज कायम करने की नसीहत दी । मरीजों को थर्मल स्कैनिंग और सोशियल डिस्टेंसिंग के बाद चैक किया गया । ग्रामीणों ने हैल्थ कैम्प को दूर दराज से आए ग्रामीणों के लिए लाभदायक बताया । वहीं समिति के सदस्य डॉ.दुग्ताल ने बताया कि उनकी टीम ऐसे ही दुर्गम क्षेत्रों में जाकर कैम्प लगाते हैं और वहां स्वास्थ्य परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं आदि भी दी। डॉ दुग्ताल के इस कार्य की गाँव में ही नहीं शहरों में भी बढ़चढ़ कर तारीफ की जा रही है ।वही लोग मिशन पहाड़ के सदस्यों का भी धन्यवाद अदा कर रहे हैं।