ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा उत्तराखंड की सबसे वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष डॉ0 श्रीमती इन्दिरा हृदेश के ऊपर उनके द्वारा जो अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया उसके विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में आज तल्लीताल गांधी चौक में बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस तरह का भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है । देश की महिलाओं का अपमान है। आज पूरा समाज शर्मसार है। इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए । नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि डॉ0 इंदिरा हृदयेश जी इस प्रदेश की वरिष्ठतम महिला हैं उनके द्वारा जो इस प्रदेश में विकास कार्य किए गए वह किसी से छुपा नहीं है उनके प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करना नारी शक्ति का अपमान है । उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंशीधर भगत को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट, डा.भावना भट्ट,मोहन कांडपाल, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, मनोज साह, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, पप्पू कर्नाटक, सुखदीप आनंद,सभासद पुष्कर बोरा, नगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार, नरेश दुर्गापाल, कमल कुमार, भय्यू सती,यामीन, ललित कुमार, नरेंद्र बगडवाल सहित कई काँग्रेसी मौजूद रहे।