ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल ।मौसम का बिगड़ा मिजाज। बिजली की कड़कने के साथ आयी मूसलाधार वर्षा। ठंड में हुआ इजाफा । देर वेर पड़ सकती है बर्फ । स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी है बर्फ का इंतजार। जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त । लोगों ने लिया गर्म कपड़ों का सहारा। पर्यटक दुबके रहे होटलों में।यहाँ बता दें देर रात से ही बिजली की कड़कने से कई लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गये ऐसा लग रहा था जैसे कि पूरा मकान हिल रहा हो। मौसम खराब होने के बाद भी कई पर्यटकों ने नोकाबिहार का भी आनन्द लिया।वही पर्यटक स्थल में भी पर्यटकों की भीड़ देखी गयी।सभी को बर्फ का इंतजार हो रहा था। पर सभी को मायूसी देखने को मिली।