ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल।- सरोवर नगरी नैनीताल में सात वर्षीय बालक कुशाग्र पंत पुत्र सुयश पंत भी राम मंदिर निर्माण के लिए इतना आतुर हो गया उसने अपनी छोटी छोटी जमा पूंजी जो एक गुलक मे डाली थी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संग्रह समिति को एकत्र 2000 रूपये समर्पित किये। मनकापुर निवासी हाई कोर्ट में अधिवक्ता सुयश पंत एवं ममता जोशी के सुपुत्र सात वर्षीय कुशाग्र पंत ने आज निधि समर्पण समिति के सदस्य अरविन्द पडियार , मोहित साह आदि के समक्ष राशि समर्पित की. समिति सदस्यों ने नन्हे बालक कुशाग्र के समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कुशाग्र पंत के इस समर्पण की भावना शहर में काफी उजागर हो रही है।भाजपा सदस्यों के अलावा कई लोगों ने कुशाग्र की व उसके परिजनों की प्रशंसा की।