नैनीताल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी ने आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल ऐप सेल को प्रभावी किया है।जिसकी बदौलत नैनीताल पुलिस की मोबाइल रिकबरी सैल ने जनता के 304 खोये मोबाइल बरामद किये।
पुलिस मोबाइल ऐप सेल नैनीताल को श्री डा0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण मे श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक मोबाईल ऐप के नेतृत्व में कानि0 अशोक, कानि0 प्रकाश सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रो के आधार पर माह अक्टूबर 2020 से माह फरवरी 2021 तक के कुल 304 के मोबाइलों के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाकर उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल ऐप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब व पश्चिम बंगाल से कुल 304 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 38,28,800 रूपये के मोबाइल फोन को रिकवर किया गया। जनपद नैनीताल मोबाइल एप टीम द्वारा मोबाइल एप्प के गठन से वर्ष 2021 तक 2700 मोबाइल रिकवर किये गये। अब तक कुल मिलाकर उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल ऐप नैनीताल द्वारा माह अकटूबर 2020 से माह फरवरी 2021 तक के कुल 304 के मोबाइलों को रिकवर किया है।रिकवर मोबाईलों का विवरण:-1. आईफोन 02 95,000/2. एमआई 25 3,12500/3. रेडमी 46 5,75000/4. ओप्पो 48 6,24000/5. विवो 64 8,06400/6. सैमसंग 25 3,75000/7. टेक्ननो 47 4,93500/8. आँनर 09 85,500/9. आस्यूस 08 76,000/10. नोकिया 11 1,41900/11. वन प्लस 05 1,25000/12. मोटो 09 76,500/13. माईक्रोमैक्स 05 42,500/ *कुल रिकवर मोबाइल 304 कीमत लगभग 38,28800/-