देहरादून।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हमारे लिये चुनौती रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये अनेक प्रयास किये गये हैं।
शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर के शुभारंभ समारोह में उन्होंने यह बातें कही। मुख्यमंत्री जी ने कैलाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ0 महेश शर्मा जी का प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति होगी।