सामाजिक संस्थाओं ,संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने केजी सहगल की अर्धांगनी को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

देहरादून।कई सामाजिक संस्थाओ, संगठनों, जनप्रतिनिधियों व बहल परिवार क़ी ओर से रेसकोर्स स्थित स्वर्गापूरी आश्रम मे श्रद्धांजली सभा मे संयुकत नागरिक संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केo जीo बहल की अर्धांगिनी कमल बहल को श्रद्धांजली दी गयी।

सभी ने उनके किये सामाजिक कार्यो व सहयोग कें अनुभव साझा किये और भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित क़ी ।

अखिल भारतीय समानता मंच, पूर्व सैनिक संगठन, क्षत्रिय चेतना मंच, संकल्प, उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, उत्तराखंड राजकीय सेवानिवृत्त संगठन, दून रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति, दून सिख वेलफेयर एसोसियेशन, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति, पैरेंट्स एसोसिएशन, वेसटवैरियरस, मैड, दून फूड रिलीफ फंड, निर्भया, आदि शामिल थे।

इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिनमे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, विनोद नौटियाल, पीडी गुप्ता, प्रदीप कुकरेती, बीएम थापा, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, मोहनसिहं चौहान, जितेन्द्र डडोना, बिशमभर नाथ बजाज, इंजी बी पी नौटियाल, पूजा सुब्बा , महिपाल सिह रावत, मोहन सिंह चौहान, बी पी कंडवाल, भद्र सिह नेगी, सुशील त्यागी, सूर्यकांत धस्माना , महेश भण्डारी, अमरजीत सिंह भाटिया, सेवा सिह मठारु , आशा टमटा, सुशीला बलूनी, ए के मन्हास, मनजीत सिह, मुकेश नारायण शर्मा, वी के गर्ग, एस एस खेरा,मोहन खत्री, रामलाल, बिपिन कंडवाल, पुनीत गर्ग आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने गंगा सुरक्षा समिति से जुड़े विभागों को आवंटित किए गए कार्य तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

Spread the loveदेहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से जिला गंगा सुरक्षा समिति व मिशन रिस्पना के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय से बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने गंगा सुरक्षा समिति से जुडे़ जल संस्थान, पेयजल निगम, एमडीडीए, नगर निगम, सिंचाई तथा वन विभाग […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279