ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में एसपी क्राइम व यातायात देवेंद्र पींचा अपने मुख्यालय पहुँचे।इस दौरान उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में पत्रकारों व व्यापार मंडल मल्लीताल के पदधिकारिर्यो के साथ बातचीत की।
एसपी श्री पींचा ने कहा कि पर्यटकों को यातायात से ना जूझना पड़े इसके लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे जिसके लिए एसएसपी द्वारा नैनीताल नगर में ट्रैफिक को नियंत्रत करने हेतु एक टीआई की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए नगर में पुलिस की एक टीम भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि तल्लीताल थाने व मल्लीताल कोतवाली में पुलिस की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों तक पहुँचने के लिए 7519051905 व 9719291929 दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए है जिसपर कोई भी नागरिक नशे का व्यापार करने वालो व करने वालो की सूचना दे सकता है। इस दौरान सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी। इससे पूर्व भी श्री पींचा जनपद नैनीताल में अपना योगदान दे चुके हैं।