ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल।शोध एवम् प्रसार निदेशालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय शोधार्थियों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग का आयोजन डीएसबी परिसर नैनीताल में किया गया । जिसमें जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान,वाणिज्य,कंप्यूटर विज्ञान ,चित्रकला, अर्थशास्त्र,शिक्षा शास्त्र, भूगोल,हिंदी,इतिहास, गृह विज्ञान,संगीत,फार्मेसी साइंस,भौतिक विज्ञान,राजनीति शास्त्र एवम् जन्तु विज्ञान सहित कुल17 विषयों में 64 में से 55 शोधार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया।
इस प्रक्रिया में प्रो.संजय पंत प्रो.अतुल जोशी,प्रो. आर सी पांडेय,प्रो. एस.सी सती,प्रो.शिरीष मौर्य,प्रो.नीता बोरा, प्रो. एच सी एस बिष्ट,प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो.बीना पांडेय,प्रो. मावड़ी,प्रो. एच. सी चंदोला,प्रो.पदम बिष्ट,प्रो.सावित्री केरा,प्रो.गिरधर नेगी,प्रो. विजय ढोंधियाल, प्रो.चंद्र कला रावत,प्रो.प्रदीप गोस्वामी,प्रो.अर्चना साह नेगी, डॉ. आशीष मेहता, डॉ रवि जोशी एवम् डॉ.विजय कुमार इत्यादि ने प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करने में किया। शोध एवम् प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी, संयुक्त निदेशक आशीष तिवारी , संयुक्त निदेशक डॉ.महेश आर्या डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ नवीन पांडेय, दीपक,श्री अमित आर्य, पंकज पाठक एवम् के सी पाठक इत्यादि द्वारा द्वितीय काउंसलिंग को सम्पूर्ण करवाया गया।
प्रो.तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 23फरवरी है एवम् कोर्स वर्क के प्रथम पेपर की कक्षाएं 15फरवरी से प्रारंभ कर दी गई हैं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बागेश्वर ,पिथौरागढ़,चम्पावत एवम् अल्मोड़ा के परिसर एवम महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले शोधार्थी एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में ही पंजीकृत होंगे जबकि नैनीताल एवम् उधामसिंह नगर के परिसर एवम् महाविद्यालयों में प्रवेशित शोधार्थी कुमाऊं विश्विद्यालय में पंजीकृत होंगे।