देहरादून।आज राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में घटत जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 51 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,41,724 हो गयी है ।
जनपद वॉर – देहरादून –09, हरिद्वार–03, टिहरी –02, पौड़ी –02, चमोली –01, रुद्रप्रयाग –04, उत्तरकाशी –02,अल्मोड़ा -01, पिथौरागढ़ –09, बागेश्वर –01, चंपावत –01, नैनीताल मे 09 उधमसिंहनगर –07 संक्रमित केस पाए गए हैं।
प्रदेश में अब तक संक्रमण से 7359 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में से 3,27,716 लोग हुए स्वस्थ। 637 केस एक्टिव।